काशीपुर। पतंजलि मेगा स्टोर हुई लूट का खुलासा जल्द होने के आसार हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बाजपुर रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट स्थित पतंजलि मेगा स्टोर के मैनेजर शेर सिंह बिष्ट ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 जनवरी की शाम वह और सेल्समैन आशीष अग्रवाल स्टोर में थे। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे दो युवक असलेह लेकर स्टोर में घुस आए। इनमें से एक युवक ने आते ही काउंटर पर गोली मार दी। फायर होने से पतंजलि के कर्मचारी सहम गए। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों को तंमचों की नोक पर डरा धमकाकर दिन भर की बिक्री के करीब 40 हजार रुपये गल्ले से लूट लिए। बदमाशों ने दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्टोर के सैल्स मैनेजर शेर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-