December 22, 2024
Screenshot_2024-02-29-15-37-41-63.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

‌‌ काशीपुर। चोरी के माल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिरीताल रोड निवासी राजीव कुमार अग्रवाल के यहां हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक चोरी का केस दर्ज करने के साथ ही टीम का गठन किया गया। अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नसीम सैफी उर्फ पाण्डे पुत्र कयूम सैफी और कामिल खान पुत्र अमजद खान निवासीगण अकरौली थाना बनियाठेर जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश) को चोरी के माल तथा अवैध चाकू और तंमचें के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मामलें में दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर, बैंगलोर, अजमेर, लखनऊ, मुरादाबाद, हल्द्वानी आदि स्थानों से जेल गये है। वह जिस शहर में चोरी करते है एक-दो दिन पूर्व वह उस शहर में आकर रास्तों एवं बदं घरों की रैकी करते हैं तथा बंद घर को देखकर चोरी करते हैं। इनके पास चोरी के 38,060/ हजार रूपयेे, चांदी के 26 सिक्के, चांदी की अंगूठी, चांदी के दो जोड़ी बिछुवे, चांदी की एक जोड़ी पायल, चैक बुक, आधार कार्ड, विजिटर कार्ड, एक चमड़े का बैग, एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक अदद चाकू बरामद किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक विपुल जोशी, हेड कां. रणजीत प्रसाद,
कां. प्रेम सिंह कनवाल,
कां. गिरीश मठपाल व
कां. सुरेन्द्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *