January 8, 2025
IMG_20250105_111943
Spread the love


काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में नए साल का आगाज “न्यू ईयर फेस्ट 2025” के साथ किया गया। जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि फेस्ट का शुभारंभ संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया ने रिबन काटने के पश्चात संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया, तत्पश्चात् सभी अतिथियों ने प्रांगण में लगे भव्य एवं सुसज्जित स्टालों का अवलोकन किया। उक्त फेस्ट में संस्थान के विद्यार्थियों और क्षेत्र के तमाम संस्थानों द्वारा फूड स्टॉल, गेम्स, क्लॉथिंग, ज्वेलरी, आदि के भव्य स्टॉल लगाए गए थे साथ ही विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए डीजे फ्लोर का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एससी गुड़िया मेमोरियल जनरल नॉलेज एग्जाम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कार भी किया गया। अंत में लकी ड्रॉ एवं कई सांत्वना पुरस्कार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति क्रैकर्स शो के साथ की गई। संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यार्थियों और संस्थान की सभी फैकल्टी और स्टाफ को अपना साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर सांस्कृतिक एवं खेल की भावना जागृत होती है ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, दीपक बाली, संदीप सहगल एडवोकेट, श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती इंदु मान, उमेश जोशी एडवोकेट, सरित चतुर्वेदी, पंकज पंत, संदीप चतुर्वेदी, प्रदीप जोशी, मेजर मुनीश कांत शर्मा, डॉक्टर इला मेहरोत्रा, सुरेंद्र पाल, पूनम जोशी, पूनम बाटला, डॉक्टर मालिनी शर्मा, सुरुचि सक्सेना, सुशीला पाल, प्रमोद कुमार, मनोज कौशिक, पंकज टंडन, अशोक अरोड़ा, आशीष भदवार, राजीव चौहान, उपकार सिंह,अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, संकल्प गुड़िया, नितिन कौशिक के अतिरिक्त संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निर्देशक (प्रशासन) पवन कुमार बख्शी सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *