काशीपुर। अपना घर सोसायटी में चोरी की पांचवीं वारदात को अंजाम देने की मंशा से चोर जाली काटकर एक बंद घर में घुस गये और पूरा घर खंगाल डाला।हालांकि, जाग होने पर शोर-शराबे के चलते चोर दीवार कूदकर भाग निकले। वारदात की सूचना कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को दी गई है। कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में कृषि विभाग से सेवानिवृत सीपी सिंह का पार्क नंबर-4 के निकट डी-131 नंबर का घर है, जोकि बाउंड्री वॉल से सटा है। सीपी सिंह करीब चार महीने से हल्दौर (बिजनौर) गये बताये जा रहे हैं। उनका किरायेदार भी लगभग 15 दिन से बाहर है। रविवार आधी रात के बाद करीब ढाई बजे बंद घर में खटपट की आवाज पड़ोसी महिला ने सुनी तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोस का ही एक युवक सीपी सिंह के घर की ओर भागा तो एक चोर महिला को तमंचा दिखाते हुए दीवार कूदकर भाग निकला। जबकि युवक को आता देख दो चोर दूसरी ओर से दीवार कूदकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि चोर जाली काटकर बंद घर में घुसे और पूरा घर खंगाल डाला। हालांकि, इस संबंध में सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि चोर सामान चोरी कर ले गये अथवा नहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-