काशीपुर। उत्तरायणी मकर संक्रांन्ति मेले की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला अध्यक्ष पूरन चन्द्र कांडपाल की अध्यक्षता में श्री चामुन्डा देवी मंदिर परिसर में हुई उत्तरायणी मकर संकान्ति मेला समिति की बैठक में इस संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि मंगलवार, 14 जनवरी को मेला प्रातः 8 बजे पूर्जा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगा। पूजा के मुख्य यजमान संदीप सहगल एडवोकेट होंगे। मेले का उद्घाटन डॉ. यशपाल रावत, वरिष्ठ सर्जन चामुंडा हास्पिटल एवं लैप्रोस्कोपिक सेंटर तथा आईएमए अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा दोपहर 12 बजे होगा। मेले में स्थानीय व स्कूल की टीमों के अलावा मां शारदा सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। भुवन राम एण्ड पार्टी जागेश्वर के छोलिया नृतक भी मेले में आयेंगे। मेले में ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। आग्रह किया कि प्रतिभाग के इच्छुक 13 जनवरी तक अपना नाम मंदिर में लिखवाने का कष्ट करें। मेले में उचित मूल्य के खान पान के स्टालों की व्यवस्था होगी। मेले का समापन कुमाऊं नरेश केसी सिंह बाबा द्वारा कलाकारों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। नगर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनायें। बैठक में पूरन चन्द्र कान्डपाल, सुनील टंडन, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, हरीश भट्ट, पूरन चन्द्र जोशी, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, निर्मला काण्डपाल, पुष्पा रौतेला, सारिका भट्ट, लता काण्डपाल आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-