काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी एक बार फिर चर्चा में है। यहां चोरी की एक और वारदात सामने आई है। लगातार चोरों की धमक से कालौनीवासियों में दहशत का माहौल है। पॉश कालौनियों में शुमार कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में पार्क नंबर-छह अंतर्गत मकान नंबर-बी-94/1 में मूलतः दिल्ली निवासी राशिल खान किरायेदार हैं। वे अकेले रहते हैं और एक प्रतिष्ठित संस्थान में कार्य करते हैं। राशिल के मुताबिक, बीते शुक्रवार को ड्यूटी के बाद वे दिल्ली गये थे। रविवार सायं लौटे तो मकान के दरवाजे पर दूसरा ताला लटका देख वह सन्न रह गये। उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी पड़ोसियों और मकान मालिक को दी। कुछ ही देर में इनकी मौजूदगी में ताला तोड़ा गया तो अंदर सामान बिखरा नजर आया। राशिल खान ने बताया कि उनके यहां से चोर इलैक्ट्रोनिक सामान, करीब पंद्रह हजार कीमत का प्रोजेक्टर, कंबल, हीटर चाकू आदि चोरी कर ले गये हैं। संभावना जताई कि चोर उसी रात अपना कारनामा कर गये जिस रात वे कृषि विभाग से सेवानिवृत सीपी सिंह के घर में घुसे थे। बहरहाल, चोरों ने कालौनीवासियों की नींद उड़ा रखी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-