काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-30 से चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अश्वनी कुमार का चुनाव प्रचार धुआंधार गति से जारी है। वह अपने समर्थकों के साथ सुबह से लेकर रात तक सुनियोजित तरीके से चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से अपने चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने का आह्वान कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिलता बताया जा रहा है। एडवोकेट अश्वनी कुमार के चुनाव प्रचार ने भाजपा प्रत्याशी समेत अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। एडवोकेट अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य वार्ड का चहुंमुखी विकास करना है, जो कि पिछले 5 वर्षों में तनिक भी नहीं हो सका है। उन्होंने विश्वास जताया की वार्ड-30 की जनता इस चुनाव में उन्हें भारी वोटों से जिताकर वार्ड में बेहतर विकास की आधारशिला रखेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-