खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर की लड़की और एक किमी दूर खेड़े गांव का लड़का बृहस्पतिवार दोपहर कोर्ट मैरिज करने कचहरी आए थे। दरअसल युवती रात तीन बजे छत से कूदकर प्रेमी के पास पहुंची थी। युवती की मां ने पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस ने अपहरण के शक में एक को हिरासत में लिया था। इस दौरान कचहरी पर दोनों शादी करने पहुंचे तो लड़की की मां भी पहुंच गई। वह वकील के चैंबर में दोनों को देखकर आगबबूला हो गई। उसने बेटी के प्रेमी को चप्पलों से पीटा। इस दौरान जब भीड़ जुटी तो काफी हंगामा मचा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा करने वालों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ जारी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-