काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पक्काकोट पूर्वी में भाजपा प्रत्याशी वैशाली गुप्ता ने समर्थकों संग चुनाव प्रचार कर भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली एवं पार्षद पद हेतु उन्हें (वैशाली गुप्ता) को वोट देने का आग्रह करते हुए आगामी 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने का अनुरोध किया। पार्षद प्रत्याशी वैशाली गुप्ता ने मतदाताओं कै बताया कि भाजपा का मेयर चुनने से शहर का विकास होगा और वार्ड के विकास को बरकरार रखने के लिए एक बार फिर उन्हें पार्षद चुनकर नगर निगम भेजना होगा। इस दौरान मतदाताओं ने कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को ही वोट देने का भरोसा दिया। चुनाव प्रचार प्रचार में वार्ड नंबर 37 की प्रभारी श्रीमती मंजू यादव, सुनैना अग्रवाल, रामकली, कलावती, लौंग श्री, मुन्नी देवी, मुनिया देवी, पूनम व शिखा आदि उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-