रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों से पैक हो गया है। जनवरी में ही 15 फरवरी तक के लिए पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क में हर साल बरसात के चलते 15 जून से नाइट स्टे की व्यवस्था बंद कर दी जाती है। इसके बाद 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की जाती है। पार्क अधिकारियों के अनुसार इस बार नए साल की शुरुआत के साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी आर्य ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला समेत सभी जोनों में रात्रि विश्राम की बुकिंग 15 फरवरी तक फुल हो चुकी है। देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में बुकिंग करा रहे हैं। डे-विजिट के परमिट भी 15 फरवरी तक पैक हैं। बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल नौ लाख से ज्यादा देशी व आठ हजार के करीब विदेशी पर्यटक आते हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-