काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 आवास विकास मध्य से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सेठी उर्फ राजू सेठी ने कहा कि वार्ड में न काम रुका था, न रुकेगा। उनके द्वारा आज वार्ड की लाइट व्यवस्था दुरुस्त करवाई गई । साथ ही भीषण ठंड को देखकर आज अपने वार्ड में हर नुक्कड़ पर अलाव की व्यवस्था की, ताकि वार्डवासी ठंड से बच सकें। बताते चलें कि राजू सेठी अपने वार्ड में विकास का पर्याय माने जाते हैं। उन्होंने अपने वार्ड का भरपूर विकास कराया है, इसीलिए वे वार्डवासियों के चहेते बने हुए हैं। इस बार चुनाव में उनके निर्दलीय रूप से ताल ठोके जाने पर वार्डवासियों ने स्पष्ट कहा कि हमारा सहयोग और समर्थन राजू सेठी के साथ है। इधर राजकुमार सेठी उर्फ राजू सेठी ने अपने समर्थकों के साथ आज भी वार्ड में चुनाव प्रचार कर आगामी 23 जनवरी को अपने चुनाव चिन्ह “बस” पर मोहर लगाने का आहवान मतदाताओं से किया। राजू सेठी को मिल रहे चौतरफा समर्थन ने विरोधी प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-