January 8, 2025
Screenshot_2025-01-07-16-28-43-51
Spread the love

काशीपुर। हिन्दू राष्ट्र शक्ति द्वारा लगाई गई फ्लेक्सी से काशीपुर नगर निगम चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री कर चुनावी माहौल को न सिर्फ गर्म कर दिया है बल्कि सनातन समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक हो जाओ वरना बंटोगे तो कटोगे। इस फ्लैक्सी से चर्चाओं का बाजार गर्म है और विरोधी दलों की नींद उड़ी है।उत्तराखंड के निकाय चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्लोगन “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे” रंग दिखाने को तैयार है।दरअसल, क्षेत्र में कुछ जगह लगी ऐसी फ्लैक्सी जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुस्कान भरी फोटो के साथ अंकित स्लोगन बहुत कुछ कह रहा है। साथ ही सवाल भी उठा रहा है कि आखिर निकाय चुनाव के दौरान हिन्दू राष्ट्र शक्ति द्वारा लगाई गई फ्लैक्सी के क्या मायने हैं? क्या योगी जी काशीपुर आ रहे हैं, या फिर उनके स्लोगन के जरिए काशीपुर में निकाय चुनाव के सभी समीकरण बदलने की तैयारी है। यदि ऐसा है तो ये कहना ग़लत न होगा कि काशीपुर के सियासी गलियारे में एक नया घमासान होने जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिन्हें हिंदू हृदय सम्राट के रूप में भी देखा, जाना और पहचाना जाता है, उनकी फ्लैक्सी काशीपुर के चौराहों पर यूं ही नहीं लगाई गई होगी। इसके माध्यम से हिन्दू राष्ट्र शक्ति काशीपुर के सियासी गलियारे में क्या घमासान करने जा रही है, ये जल्द ही पता लग जाएगा। शहर में लोग चर्चा करते देखे जा रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में काशीपुर में योगी बाबा की एंट्री प्रत्यक्ष रूप से होने वाली है? क्या काशीपुर निकाय चुनाव में योगी बाबा दीपक बाली के स्टार प्रचारक के रूप में आने वाले हैं या फिर योगी बाबा के स्लोगन के सहारे चुनावी समीकरण बदलने की रणनीति भाजपा ने तैयार कर ली है? बहरहाल, इस फ्लैक्सी को लेकर शहरभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह बहुत बड़ा संदेश है और सनातन समाज को एकजुट होकर मतदान करने के प्रति प्रेरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *