काशीपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है पूरा नगर निगम क्षेत्र भाजपामय बनता नजर आ रहा है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित सैकड़ो कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने से विरोधी उम्मीदवारों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के प्रति मतदाताओं के भारी रुझान को देखते हुए विरोधी दलों में पूरी तरह से बेचैनी है। दीपक बाली द्वारा काशीपुर का काशी की तरह ही विकास करने के वायदे का मतदाताओं पर खासा असर पडा है। उन्हें स्पष्ट नजर आ रहा है कि दीपक बाली चुनाव जीते तो केंद्र में राज्य सरकार की मदद से निश्चित रुप से काशीपुर का चहुंमुखी विकास करेंगे। उधर दीपक बाली लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं उन्हें नुक्कड़ सभाओं में भारी समर्थन मिल रहा है। दीपक बाली ने आज नवीन जूनियर स्कूल के मोड़ से वार्ड नंबर 31की पार्षद प्रत्याशी रेखा रानी के साथ जोरदार चुनाव प्रचार किया। श्री बाली जिधर भी गए मतदाताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और शानदार जीत का भरोसा दिया। उधर दुर्गा भवन कमेटी पंजाबी रामलीला कमेटी एवं पंजाबी समाज द्वारा दीपक बाली को अपना समर्थन दिया गया। बाजपुर रोड पर गुरुद्वारे के पास वार्ड संख्या 4 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सीमा सागर के चुनाव कार्यालय का दीपक बाली ने उद्घाटन किया और गुरुद्वारों में माथा टेकने के बाद जनसंपर्क किया। उधर श्री बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भी अपनी दर्जनों महिला साथियों के साथ दिन-रात चुनाव प्रचार में लगी हुई है और मतदाताओं से मिल रहे समर्थन से वे पूरी तरह आश्वस्त है कि दीपक बाली काशीपुर के अगले मेयर होंगे। भाजपा का युवा मोर्चा भी विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर युवाओं को भाजपा के समर्थन में जोड़ रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-