काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर-30 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सुरेश सैनी ने अपने कार्यालय का शुभारंभ होते ही समर्थकों के साथ वार्ड में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए आने वाली 23 जनवरी को वार्ड पार्षद और मेयर सीट पर कमल खिलाने की अपील की है। मेयर प्रत्याशी दीपक बाली द्वारा पार्षद प्रत्याशी सुरेश सैनी के कार्यालय का शुभारंभ कर उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किये जाने के बाद श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने वार्ड नंबर-30 अंतर्गत पक्काकोट, कानूनगोयान, पुष्पक विहार कॉलोनी और रजवाड़ा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशी सुरेश सैनी के पक्ष में वोट डालने का आग्रह मतदाताओं से किया। मतदाताओं ने भारी सहयोग और समर्थन देते हुए भाजपा को वोट देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, दीपक बाली जिंदाबाद, और हमारा पार्षद कैसा हो, सुरेश सैनी जैसा हो के नारों ने माहौल भाजपामय बना दिया। चुनाव प्रचार में मंजू यादव, पूजा शर्मा, रेखा सक्सेना, डिंपल कांबोज बीना शर्मा, तुलसी देवी, जानकी पंत, प्रभा ठाकुर के साथ ही पूनम वर्मा, कल्पना वर्मा, कमलेश सैनी, प्रभास सैनी, सुहानी सैनी, स्वाति सक्सेना, गुड़िया चतुर्वेदी, अंजना शर्मा, बबीता पुष्पक, कल्पना पुष्पक, वंदना सैनी, श्वेता शर्मा, विमल गुप्ता, अंजना गुप्ता, सावित्री गुप्ता, शैली टंडन, हरमीत, चंदन व सुमित टंडन आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-