काशीपुर। मामूली बात को लेकर दंपत्ति के बीच हुए झगड़े के दौरान एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान बच्ची को जमीन पर पटक दिया गया। निजी अस्पताल में दौराने उपचार उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले की जांच ठाकुरद्वारा पुलिस ने शुरू की है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी साबिर अपनी पत्नी अलफिजा और अपनी मां खातून के साथ ठाकुरद्वारा के ग्राम दूल्हेपुर मढ़ईयो में रहकर एक मुर्गी फार्म की देखभाल करता है। बीती 25 फरवरी की सुबह लगभग दस बजे साबिर व अलफिजा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद साबिर अपनी पत्नी और मां खातून को वहीं छोड़कर अपने ग्राम सरवरखेड़ा आ गया। अगले दिन साबिर की मां उसकी एक साल की बच्ची अलशिफा को लेकर सरवरखेड़ा पहुंची और बताया कि बेटी अलशिफा की तबियत ठीक नहीं है। बताया कि उसकी पत्नी अलफिजा ने बच्ची के रोने पर उसे चारपाई से उठाकर जमीन पर पटक दिया था। जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई। तब परिजनों ने आनन-फानन उसे तत्काल मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वृहस्पतिवार सुबह दौराने उपचार बच्ची की मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए। इसी दौरान बच्ची की नानी ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। उसने अपने दामाद साबिर पर बच्ची को पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दिया। उधर कुंडा थाना पुलिस का कथन है कि बच्ची के साथ घटनाक्रम ठाकुरद्वारा का होने के चलते ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचित किया गया है। है। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-