काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नं0-30 पक्काकोट, कानूनगोयान, रजवाड़ा और पुष्कर विहार से पार्षद का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अश्वनी कुमार एडवोकेट को राष्ट्रीय सूचना अधिकार (आजाद मिशन एसोसिएशन) एवं अटैक ऑन करप्शन एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा खुला समर्थन देने का ऐलान किया गया है। बताते चलें कि उक्त संगठन हमेशा राष्ट्र की बेहतरी एवं उन्नति के लिए कार्य करता है तथा समस्या ग्रस्त व्यक्तियों की आवाज प्रमुखता से उठाता है। एडवोकेट अश्वनी कुमार इस संगठन के उधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने समर्थन-पत्र जारी करते हुए कहा कि संगठन अपने पदाधिकारी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और उनको बिना किसी शर्त के सहयोग देता है। साथ ही संगठन अपने आरटीआई सिपाहियों से निवेदन करता है कि वे एडवोकेट अश्वनी कुमार को हर प्रकार से सहयोग करें। उनके पार्षद निर्वाचित होने पर निश्चित रूप से संगठन को भी मजबूती मिलेगी और वे संगठन के बुनियादी सिद्धान्तों का प्रचार-प्रसार भी निश्चित रूप से करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-