काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नं0-30 पक्काकोट, कानूनगोयान, रजवाड़ा और पुष्कर विहार से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुरेश सैनी का चुनाव प्रचार बेहद तेज रफ्तार से चल रहा है। महिला व पुरुषों की टीमें घर-घर और दुकान-दुकान जाकर कमल के फूल पर मोहर लगाकर सुरेश सैनी को जिताने का आहवान कर रही हैं। प्रचार की कमान आज वार्ड प्रत्याशी सुरेश सैनी की पत्नि श्रीमती प्रभा सैनी ने संभाल रखी है। प्रभा के नेतृत्व में प्रचार कर रही टीम ने कहा कि वार्ड के चौमुखी विकास के लिए एक बार फिर भाजपा को वोट देने की आवश्यकता है। उन्होंने आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाने का अनुरोध किया। इस दौरान “कहो दिल से, सुरेश सैनी फिर से” की गूंज सुनाई दी। प्रचार टीम में पूनम वर्मा, कल्पना वर्मा, कमलेश सैनी, प्रभास सैनी, सुहानी सैनी, स्वाति सक्सैना, गुड़िया चतुर्वेदी, अंजना शर्मा, बबीता पुष्पक, कल्पना पुष्पक, वंदना सैनी, श्वेता शर्मा, विमल गुप्ता अंजना गुप्ता, सावित्री गुप्ता, शैली टंडन, हरमीत टंडन, पूनम अरोरा, योगिता जोशी, संगीता माहेश्वरी, रीना वर्मा, पुष्पा वर्मा, कल्पना बिष्ट, वंदना सैनी, वर्षा रस्तोगी व आशा खन्ना आदि महिलाएं शामिल रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-