काशीपुर। दो पक्षों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल शांत किया और युवक का शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। वृहस्पतिवार देर रात ग्राम पच्चावाला निवासी चमन किसी काम से पैदल कुंडेश्वरी मोड़ गया था। इस दौरान उसने अपने भाई आकाश को बाइक से लेने के लिए बुलाया। आकाश अपने साथ दोस्त अजय को लेकर पहुंचा। इसी बीच चमन के साथ श्यामपुरम निवासी बाइक सवार दो युवक गालीगलौच करने लगे। विरोध करने वह मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर पहुंचे आकाश व अजय ने चमन को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने
अपने कुछ अन्य साथी बुला लिए। इस दौरान हमलावर ने अचानक आकाश और अजय पर चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड़ एकत्र होते देख हमलावर वहां से भाग गए। घायल अवस्था में दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर आइटीआइ थाना प्रभारी प्रवीन सिंह कोश्यारी व एसएसआइ प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। आकाश की मौत से बदहवास परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस कमियों ने उन्हें समझा बुझाकर बमुश्किल शांत किया। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-