January 11, 2025
IMG-20250111-WA0008
Spread the love

काशीपुर। अपना घर सोसाइटी में बढ़ती चोरियों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने समिति के लोगों के साथ बैठक की। जहां पर उन्होंने समिति के लोगों को चोरियो की रोकथाम के लिए सुझाव दिए। शुक्रवार की शाम कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने अपना घर समिति के लोगों के साथ बैठक की। जहां पर उन्होंने अपना घर सोसाइटी में लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम को लेकर सुझाव दिए। कहा कि क्योंकि कॉलोनी बंद है। इसलिए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो उससे तुरंत पूछताछ करें कि उसका कॉलोनी के अंदर आने का क्या उद्देश्य है। चौकी प्रभारी ने घरों के बाहर आईपी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने कॉलोनी के गार्ड को भी सख्त हिदायत दी। कहा कि सभी आने-जाने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा रखें। संदिग्ध व्यक्ति देखने पर उसको रोक ले और पुलिस को तुरंत सूचना दें। तभी अपना घर सोसाइटी में हो रही चोरी की रोकथाम हो सकती है। इस दौरान जसवंत सिंह, ओपीएम तिवारी, अब्बास नकवी, पंकज रावत, निपेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, आकाश नेगी,बिट्टू प्रधान, मुकेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *