कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी में दिन रात करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वह मजदूरी कर जीवन यापन किया करता था। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बैलजूड़ी थाना कुंडा निवासी मोहम्मद नईम 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद यासीन मेहनत मजदूरी किया करता है। पता चला है कि बीती रात्रि लगभग 8ः00 बजे वह बिजली के बोर्ड में तार लगाने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उनमें कोहराम मच गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-