काशीपुर। वार्ड नंबर 40 कचनाल गाजी में निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों का चुनाव प्रचार तेज रफ्तार से जारी है। उनकी नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मतदाताओं का कहना है कि पिछले 5 वर्षों में उनके वार्ड का विकास न होने से वे विकास के प्रति बेहद चिंतित हैं और अपने वार्ड का चौमुखी विकास चाहते हैं। कुमाऊं कालोनी में आयोजित मीटिंग के दौरान निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि आपके सहयोग एवं आशीर्वाद से चुनाव जीतने के उपरांत वे वार्ड का अभूतपूर्व विकास करने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को ठीक उसी तरह कार्य करें जैसे उनके चाचा महेंद्र सिंह ने प्रधान रहते हुए किया था। अपने चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने का आहवान करते हुए मनदीप सिंह ढिल्लों ने वार्ड के भरपूर विकास का वादा मतदाताओं से किया। इस दौरान पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां उपस्थित जनों को बताईं और अपने भतीजे मनदीप सिंह ढिल्लों को भारी वोटों से विजयु बनाने की अपील की। यहां राम लखन, छोटू, अवतार कश्यप, करन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मिथुन कश्यप, रोहित, लाला, राहुल, गीता देवी, रानी देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी आदि भारी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-