जनजीवन उत्थान समिति ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गोष्ठी का आयोजन काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने, जबकि संचालन भास्कर त्यागी एडवोकेट ने किया।
गोष्ठी में बोलते हुए शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारत व सनातन धर्म की पताका लहराई स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863 को हुआ था। बचपन से ही स्वामी विवेकानंद बहुत प्रतिभाशाली एवं साहसी थे उनके पिता एक प्रसिद्ध वकील थे तथा स्वामी विवेकानंद को भी वकील बनाना चाहते थे लेकिन अपने धर्म संबंधी जिज्ञासाओं के कारण स्वामी विवेकानंद आध्यात्मिक ज्ञान की ओर बढ़ गए उन्होंने वेदांत के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में ऐसा भाषण दिया कि पूरा विश्व उनके भाषण को सुनकर प्रभावित हुआ। उन्होंने हमेशा हिंदू धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी उन्होंने की। युवाओं को कर्म योग की शिक्षा देने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज पूरे देश को एक होकर उनके बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सय्यद आसिफ अली एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, नवजोत सिंह एडवोकेट, जया मिश्रा एडवोकेट, विवेक मिश्रा एडवोकेट, शालिनी मिश्रा एडवोकेट, ममता मिश्रा एडवोकेट, राम शर्मा एडवोकेट, कर्तव्य मिश्रा एडवोकेट, सैयद इफरा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-