काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-03 मौहल्ला जसपुर खुर्द में भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को समूचे वार्ड के मतदाताओं का इकतरफा समर्थन मिलता बताया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग का सहयोग और समर्थन मिलने से समर्थक भारी वोटों से अनिल कुमार की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस चुनाव में अनिल कुमार अपने एकमात्र विरोधी प्रत्याशी की जमानत जब्त करा देंगे। समर्थकों का कहना है सौम्य व्यवहार वाले अनिल कुमार को चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता खुला समर्थन देते हुए उनके साथ प्रचार में चलकर आगामी 23 जनवरी को अन्य मतदाताओं से भी कमल के फूल के निशान पर मोहर लगाने का आहवान कर रहे हैं। इससे उनकी जीत भारी वोटों से सुनिश्चित मानी जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-