January 12, 2025
IMG-20230513-WA0156
Spread the love

काशीपुर। आस्था के प्रतीक श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में आगामी 14 जनवरी को उत्तरायणी कौतिक मेले की छटा बिखरी नजर आएंगी। मेला अध्यक्ष पूरन चन्द्र कांडपाल ने बताया कि मंगलवार, 14 जनवरी को श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी कौतिक मेले की छटा बिखरेगी। इसके लिये पूजा के मुख्य यजमान संदीप सहगल एडवोकेट होंगे। मेले का उदघाटन वरिष्ठ सर्जन (चामुंडा हास्पिटल एवं लैप्रोस्पिक सेंटर) एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत के करकमलों द्वारा दोपहर 12 बजे होगा। मेले में ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। मां शारदा सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ के कलाकार एवं भुवन राम एण्ड पार्टी जागेश्वर के छोलिया नृतक बुलाये गये हैं। कालोनी की टीमों व स्कूलों की टीमों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी। मेले में उचित मूल्य के खान पान के स्टालों की व्यवस्था होगी। मेले का समापन कुमायूं नरेश केसी सिंह बाबा द्वारा कलाकारों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। श्री कांडपाल ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनायें। इस संबंध में आयोजित बैठक में सुनील टंडन, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, वासू कान्डपाल, हरीश भट्ट, पूरन चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र पांडे, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, निर्मला काण्डपाल, पुष्पा रौतेला, सारिका भट्ट, लता कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *