काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-40 कचनाल गाजी से निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों का वादा है कि वे अपने वार्ड का अभूतपूर्व विकास कराने में जरा भी पीछे नहीं रहेंगे। उनका कहना है कि प्रधान रहते जैसे उनके चाचा महेंद्र सिंह ने इस क्षेत्र का विकास किया, उसी तरह वे पिछले पांच सालों से अवरुद्ध विकास को आगे बढ़ाएंगे। मनदीप सिंह ढिल्लों के पक्ष में चिड़ीमार कॉलोनी, सरकारी स्कूल के पास आदर्श कॉलोनी में जनसभा एवं डोर टू डोर प्रचार करते हुए पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह ने चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने का आहवान करते हुए मतदाताओं को यकीन दिलाया कि मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को मेरे भतीजे मनदीप सिंह ढिल्लों आगे बढ़ा कर वार्ड संख्या-40 कचनाल गाजी को आदर्श वार्ड बनाएंगे। इस दौरान राकेश भटनागर, राजेंद्र, सुनील कुमार, राकेश, करन सिंह, रोहताश चौहान, मदन सिंह, मोहन सिंह, राम सिंह, मोहित सिंह, गिरधर सिंह, सूरज बोरा, तुलसी बोरा, खड़क सिंह बोरा, बलवंत सिंह, कवि बोरा, कविता चौहान, रक्षा मनराल, बीरेंद्र सिंह, मनीषा मनराल, पल्लवी मनराल, अंजलि, योगेश चौहान, पुष्पा रावत, दिगंबर रावत, नवदीप सिंह, बीपी कोटनाला, प्रदीप कुमार, जीतेन्द्र सिंह, यमुना दत्त, सरदूल सिंह, धरम चंद, अशोक शर्मा, लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरकिरण सिंह, मंजीत सिंह, राजेंद्र बिष्ट, शैंकी मित्तल, हरप्रीत सिंह, सूरज कश्यप, महिपाल सिंह, अवतार कश्यप व अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-