काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-28 मौहल्ला लाहौरियान-रहमखानी-खालसा अंतर्गत मुंशीराम चौराहा पर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सीमा टंडन के पक्ष में सोमवार दोपहर 03 बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पार्षद प्रत्याशी के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि जनसभा के दौरान श्री बाली मतदाताओं को अपनी अगले पांच की योजनाओं से अवगत करायेंगे। वार्ड प्रत्याशी सीमा टंडन ने मतदाताओं से अपील है कि समय से पूर्व अधिक से अधिक संख्या में मुंशीराम चौराहा पहुंच कर जनसभा को सफल बनायें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-