काशीपुर। वार्ड नंबर 15 सुभाष नगर के भाजपा पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह मोनू को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।उनकी जनसभा में भी मतदाता खासी दिलचस्पी लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इससे विरोधियों के हौसले पस्त हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह मोनू ने कहा कि इस बार भी काशीपुर महानगर में ट्रिपल इंजन की सरकार को लाना जरूरी है। महानगर में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास और तेजी से होगा। उन्होंने काशीपुर के विकास के लिए मेयर पद हेतु दीपक बाली को तथा वार्ड के विकास हेतु उनके पक्ष में भारी मतदान करने का आग्रह मतदाताओं से किया।
पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह मोनू सभी के दुख-सुख में भागीदारी निभाने वाले व्यक्ति हैं। आज उन्होंने पूरे वार्ड में चुनाव प्रचार कर अपनी पोजीशन और मजबूत बनाई। उनकी पोजीशन मजबूत देखकर विरोधियों में खलबली मच गई। चुनाव प्रचार के दौरान हर वर्ग के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। सभी उन्हें विजयी बनाने का भरोसा दिला रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-