January 13, 2025
IMG-20250113-WA0267
Spread the love

  काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अन्तर्गत “राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जयंती” के अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर संगोष्ठी, भाषण, कविता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वंयसेवी काजल कश्यप ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन की महत्वपूर्ण बातों को साझा किया एवं रीना ने स्वामी विवेकानन्द पर कविता प्रस्तुत की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन अनुशासन और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असिस्टैण्ट प्रोफेसर डॉ. रजना, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *