काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-30 कानूनगोयान, पक्काकोट, रजवाड़ा और पुष्पक विहार से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवार सुरेश सैनी को वार्ड वासियों का अपार स्नेह, सहयोग, समर्थन मिलता बताया जा रहा है। पिछले चुनाव में नये चेहरे के रूप में पहली बार भाजपा के पार्षद चुने गये सुरेश सैनी को वार्ड के मतदाता इस बार भी रिकॉर्ड वोटों से जिताने को तैयार हैं। उन्हें इंतजार है 23 जनवरी का, जब वे सुरेश सैनी के पक्ष में मतदान करते हुए भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल पर मोहर लगाएंगे। बहरहाल, सुरेश सैनी वार्ड में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और उनकी पत्नी उर्वशी बाली भी अपनी टीम के साथ सुरेश सैनी का प्रचार कर चुके हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-