काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-17 आवास विकास मध्य से भाजपा पार्षद प्रत्याशी पुष्कर बिष्ट की जनसभा में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। चौधरी चरण सिंह पार्क में आयोजित जनसभा के दौरान दिग्गज नेता आनंद सिंह रावत ने पुष्कर बिष्ट को अपना खुला समर्थन देने की घोषणा की। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार को लाना जरूरी है क्योंकि महानगर में ट्रिपल इंजन की सरकार होने से विकास और तेजी से होगा। वहीं , पुष्कर बिष्ट ने अपने संबोधन में वार्ड के विकास का वादा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। जनसभा का संचालन चौधरी ऋषिपाल सिंह ने किया इधर, चुनाव प्रचार के दौरान पुष्कर बिष्ट को विजयश्री का आशीर्वाद देते हुए वार्डवासी आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाने का आश्वासन दे रहे है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-