काशीपुर। नगर निगम के वार्ड 3 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैंने पहले भी विकास किया है आगे भी विकास करूंगा। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार ने मतदाताओं से विरोधी प्रत्याशी के बहकावे में न आने का आहवान किया और कहा कि विरोधी प्रत्याशी में विकास करने और कराने की ताकत नहीं है। नगर निगम का मेयर भी जनता भाजपा का ही चुनने जा रही है। फिर से ट्रिपल इंजन में विकास की बयार बहेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका वोट बेकार नहीं जाएगा और अपने निर्णय पर आपको पछताना नहीं पड़ेगा। इसलिए बगैर सोचे-समझे आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगायें और भाजपा का मेयर व पार्षद चुनकर क्षेत्र और वार्ड के विकास में सहयोग करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-