हल्द्वानी। निकाय चुनाव में यदि दावेदार आपकी कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा तो वोट खराब करने के बजाय आप नोटा के विकल्प पर मुहर लगा सकते हैं। बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न तो छपे ही होंगे, साथ में नोटा का विकल्प भी नजर आएगा। देश में पहली बार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में उपरोक्त में से कोई नहीं यानि नोटा का विकल्प सामने आया था। तब विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ नोटा का बटन भी दिया गया। इससे उन मतदाताओं को विकल्प मिला था, जो किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते थे। उसके बाद से हर चुनाव में नोटा का विकल्प मौजूद रहता है। हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि निकाय चुनाव के बैलेट पेपरों पर भी नोटा का विकल्प मौजूद रहेगा। मेयर, चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, अथवा सभासद-सदस्य पद के सभी बैलेट पेपर पर यह व्यवस्था होगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-