काशीपुर। कांग्रेस की मॉर्निंग टीम आज सुबह टेलीफोन एक्सचेंज खड़कपुर देवीपुरा में नहर के पास एकत्रित हुई और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के पक्ष में चुनाव प्रचार कर आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आहवान मतदाताओं से किया। इस दौरान टीम प्रभारी ब्रह्मा पाल एवं सह प्रभारी इंदर कुमार सेठी ने मतदाताओं को कांग्रेस की जनहितकारी एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत कराया। प्रचार के दौरान टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-