काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-40 कचनाल गाजी में निर्दलीय तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे मनदीप सिंह ढिल्लों ने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस त्यौहार पर हमें अपने वार्ड की तरक्की और खुशहाली का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास हेतु “बस” के चुनाव निशान पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब बनायें, ताकि वार्ड 40 कचनाल गाजी का अपेक्षित विकास हो सके। सिल्वर सिटी एवं वीरभूमि कालौनी में मनदीप सिंह ढिल्लों ने जनसंवाद कर मतदाताओं के मन की बात सुनी और विकास संबंधी की मुद्दों पर उनके सुझाव भी नोट किये। इस दौरान उनके चाचा पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, नवदीप सिंह, अमरजीत सिंह, धर्मवीर, बलजिंदर सिंह, विक्की सिंह, हरविन्दर सिंह, जसवीर सिंह, साहब सिंह, दिलेर सिंह,
जगतार सिंह, शेर सिंह व हरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-