काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-28 लाहौरियान-रहमखानी-खालसा में इस बार मुकाबला रोचक होने के आसार नजर आने लगे हैं। इस बार भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टंडन का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अंजना अरोरा से होने की उम्मीद जताई जा रही है। वार्ड के मतदाता बताते हैं कि सीमा टंडन के समर्थकों को आसान जीत के कॉन्फिडेंस में न रहकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक अंदरखाने मतदाताओं में गहरी पैंठ बनाने में जुटे हैं। यदि उन्हें इसमें सफलता मिल जाती है तो ये भाजपा प्रत्याशी के लिए खतरे की घंटी होगी। हालांकि सीमा टंडन और उनके समर्थक भाजपा कार्यकर्ता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ उनके पक्ष में प्रचार किया, लेकिन इससे एक दिन पूर्व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने अपनी जनसभा में जो छाप मतदाताओं पर छोड़ी, उसका सीधा लाभ कांग्रेस, यानि मेयर और वार्ड प्रत्याशी को मिलता बताया जा रहा है। वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी अंजना अरोरा पिछले चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थीं। पराजय का मुंह देखने के बाद वह राजनीति के गुर सीख चुकी हैं। वह और उनके समर्थक खामोश रहकर बहुत कुछ करते बताये जा रहे हैं। बहरहाल, भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों को ओवर कॉन्फिडेंस से दूर रहकर विरोधी प्रत्याशी की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है, वरना कमल के फूल को पंजाब अपनी जकड़ में ले सकता है, इसमें संदेह की गुंजाइश कतई नजर नहीं आ रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-