January 15, 2025
IMG_20250114_205825
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 34 गिरीताल से भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजय कुमार बॉबी के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र एवं वार्ड के पुरुष एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यालय के शुभारंभ के दौरान समर्थक मतदाताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट लग रहा था कि इस बार भी मेयर भाजपा का ही होगा तथा वार्ड 34 गिरीताल में भी फिर से कमल खिलेगा। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजय कुमार बॉबी ने आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल के निशान पर मोहर लगाकर एक बार फिर क्षेत्र और वार्ड में विकास की अविरल धारा बहाने का अवसर प्रदान करने का आग्रह उपस्थित जनों से किया। वार्डवासियों ने उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिलाया। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के उपरांत वह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ जनता से मिले तथा 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने और कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा का परचम लहराने का आहवान किया। इस दौरान भाजपा नेता गिरेंद्र चौधरी, डा. गिरीश तिवारी और गुरविंदर सिंह चंडोक आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *