काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह मोनू अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार का रंग-ढंग देखकर विरोधियों में बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता संदीप सिंह मोनू को भरपूर सहयोग और समर्थन देते हुए कह रहे हैं कि वे किसी बहकावे में नहीं आएंगे और विकास के लिए कमल के फूल के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें ही भारी वोटों से विजयी बनायेंगे। उनका कहना है कि संदीप सिंह मोनू हमारे दुःख सुख में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाले युवा हैं। इन्हें एक बार फिर से पार्षद चुनकर हम अपने वार्ड में तरक्की के रास्ते को और मजबूत करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-