काशीपुर। वार्ड नंबर 17 आवास विकास मध्य के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सेठी को लगातार भारी जनसमर्थन मिलता जा रहा है। उनके चुनाव प्रचार में मतदाता खासी दिलचस्पी लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इससे विरोधियों के हौसले पस्त हैं। सभी के दुख-सुख में भागीदारी निभाने वाले राजकुमार सेठी पूरे वार्ड में चुनाव प्रचार कर अपनी पोजीशन और मजबूत बनाने में लगे हैं। उनकी पोजीशन मजबूत देखकर विरोधियों में हड़कंप मचा है। चुनाव प्रचार के दौरान हर वर्ग के बुजुगों, महिलाओं और युवाओं का सहयोग उन्हें मिल रहा है। सभी उन्हें “बस” के निशान पर मोहर लगाकर भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। राजकुमार सेठी ने कहा कि वार्डवासियों द्वारा उन पर जताये जा रहे भरोसे को वे सदैव कायम रखते हुए वार्ड का अपेक्षाकृत विकास करने में कभी न पीछे थे और न कभी रहेंगे। वार्ड का निरंतर विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-