काशीपुर (मुकुल मानव)। बहुप्रतीक्षित काशीपुर-धामपुर रेलवे लाइन सर्वे को मंजूरी दिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका इरादा संकल्प से सिद्धि का है। अपने दृढ़ विश्वास से उन्होंने समस्याओं को बाधा नहीं बनने दिया, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और वर्षों से फाइलों में उलझे तराई के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रोजेक्ट को लगकर मंजूरी दिलाई।मंजूरी मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को सराहा है। कुमाऊं व गढ़वाल को जोड़ने वाली काशीपुर-जसपुर-धामपुर के बीच बनने वाली रेल लाइन पिछले 13 वर्षों में फाइलों में अटकी हुई थी। दो बार सर्वे भी हो चुका था, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस रेल लाइन की महत्ता समझ रहे थे। तराई के आर्थिक विकास और यहां के लिए लोगों के सुगम आवामन को ध्यान में रखकर श्री धामी ने इसे व्यक्तिगत एजेंडे में रखा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर इसकी आवश्यकता पर जोर दिया था। इसके बाद इसको लेकर मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी इस संबंध में दिल्ली में मुलाकात कर मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही इसको लेकर वे लगातार केंद्र के संपर्क में बने रहे। इस बात को खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी स्वीकार किया है और प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने स्वयं सीएम धामी को बकायदा एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी और शुभकामनाएं दीं। साथ ही तराई के विकास के लिए जरूरी प्रोजेक्ट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की भी सराहना भी की। बताते चलें कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के बीच काठगोदाम से देहरादून जाने वाला रेल मार्ग रामपुर-मुरादाबाद होकर जाता है। मुरादाबाद रेलवे जंक्शन होने के कारण कई बार ट्रेनों को कई-कई घंटे आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में देहरादून जाने वाले यात्रियों का काफी वक्त जाया होता है। काशीपुर-जसपुर-धामपुर होकर रेलवे लाइन बनने से राज्यवासियों की यात्रा सुगम और सस्ती होने के साथ समय की भी बचत होगी। 60 किमी. नई रेल लाइन बनने से देहरादून की करीब 50 किमी. दूरी कम हो जाएगी और दो घंटे का वक्त भी कम हो जाएगा। साथ ही काशीपुर व धामपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार होने से व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी। काशीपुर-धामपुर रेलवे लाइन के बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन में सुविधा भी होगी। सर्वे को मंजूरी मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को सराहा है। काशीपुर के स्थानीय लोगों का मानना है इसके बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। कुमाऊं तथा गढ़वाल की यात्रा सुंगम होगी। काशीपुर, बाजपुर, जसपुर क्षेत्र को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। विशेषकर उद्योगों को इससे काफी फायदा होगा। इससे व्यापार और पर्यटन क्षेत्र में भी संभावनाएं सृजित हो सकेंगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-