काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 30 कानूनगोयान, रजवाड़ा, पक्काकोट और पुष्पक विहार से सशक्त युवा प्रत्याशी अमित गांधी निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में मजबूत ताल ठोकते हुए अपने समर्थकों के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार कर वार्ड में विरोधी प्रत्याशियों को अपनी ताकत का अहसास कराते बताये जा रहे हैं। सुबह-दोपहर-शाम लगातार प्रचार कर वे अपने चुनाव चिन्ह “ईंट” पर मोहर लगाने का अनुरोध मतदाताओं से कर रहे हैं और मतदाता उन्हें वोट देने का भरोसा भी दिला रहे हैं। बता दें कि अमित गांधी अपने जमाने के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे मिथलेश गांधी के छोटे पुत्र हैं। उनके बड़े पुत्र मोहित गांधी भी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। वार्ड की जनता के अनुरोध पर अमित गांधी ने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया और अब वे धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। युवाओं का भारी समर्थन उनके साथ है तो चुनाव प्रचार में मातृशक्ति का सहयोग और समर्थन भी उन्हें मिलता दिख रहा है। इसके अलावा दिवंगत पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी का परिवार इस चुनाव में अमित गांधी को फुल सपोर्ट कर रहा है। स्व. पप्पी की पत्नी और पुत्र चुनाव प्रचार कर अमित गांधी के लिए वोट मांगते हुए भरपूर समर्थन जुटा रहे हैं। अमित गांधी का कहना है कि वार्ड के कायाकल्प का संकल्प लेकर वे चुनाव मैदान में डटे हैं। बहरहाल, अमित गांधी के तेवर इस वार्ड में चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-