वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने किया मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में भारी मतदान करने का आहवान काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने क्षेत्रीय मतदाताओं से आहवान किया है कि आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कर काशीपुर महानगर का भविष्य सुखद बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों में जितनी दुर्गति और उपेक्षा काशीपुर की हुई, वह किसी से छिपी नहीं रही। तनिक बरसात में पूरे शहर में जबर्दस्त जलभराव, गन्दगी से भरे नाले-नालियां, खस्ता हाल सफाई व्यवस्था, टूटी-फूटी सड़कों समेत ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं, जिनका निवारण नहीं किया गया और काशीपुर विकास की दौड़ में बहुत पीछे रह गया। खुद सत्तासीन पार्टी के मेयर प्रत्याशी भी कह रहे हैं कि काशीपुर में अभी भी अनेकों समस्यायें हैं। उन्होंने कहा कि जरा सोचिए, ट्रिपल इंजन के नाम पर वोट हासिल करने वाली पार्टी ने शहर के विकास के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आज सत्तारूढ़ पार्टी के मेयर प्रत्याशी कह रहे हैं कि सत्ता के बिना विकास संभव नहीं है। ऐसे में शहर के प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य बनता है कि वोट मांगने आ रहे सत्तारूढ़ पार्टी के मेयर प्रत्याशी से सवाल किया जाये कि जब वर्षों काशीपुर में उनके पास सम्पूर्ण सत्ता रही और आज भी है तब वह विकास करने में क्यों नाकाम रहे? मुक्ता सिंह ने कहा कि काम करने के लिये अच्छी नीयत और दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है, जो कि मुझमें है। जनता ने जिन्हें कई मौके दिये, उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि इस चुनाव के माध्यम से संदीप सहगल को सिर्फ एक मौका दीजिये, वे आपकी अपेक्षाओं और विकास के पैमाने पर अवश्य ही खरा उतरकर दिखाएंगे। साथ ही कहा कि आपको सोचना होगा कि आपका वोट किस प्रत्याशी को जाना चाहिए? उसे, जो सुन्दर, शान्त और सुव्यवस्थित शहर बनाने की सोच रखता हो और सदैव आपके बीच रहता हो। या फिर शहर से लगभग सात-आठ किलोमीटर दूर रहने वाले उस प्रत्याशी को जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर आपका वोट हथियाना चाहता हो। मुक्ता सिंह ने कहा कि संदीप बचपन से ही आपके बीच रहे हैं। आपके सुख-दुख में भी यथासंभव शामिल रहते हैं। यदि आपने अपना आशीर्वाद और वोट प्रदान कर संदीप सहगल को मेयर पद पर विजयी बनाया तो आप और हम मिलकर अपने काशीपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, व्यवस्थित एवं आदर्श काशीपुर बनायेंगे। उन्होंने आहवान किया कि नगर निगम चुनाव में व्यक्ति, व्यक्तित्व एवं विकास को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे के निशान पर मोहर लगायें और काशीपुर के सुखद और स्वर्णिम भविष्य की नींव रखें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-