January 16, 2025
IMG_20250116_220625
Spread the love

काशीपुर। इसे कहते हैं “पूत के पांव पालने में दिखाई देना।” जी हां हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 07 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह की, जिन्होंने पार्षद निर्वाचित होने से पूर्व ही समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका निस्तारण करना शुरू कर दिया है‌। बता दें कि काशीपुर से भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली और वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने वार्ड संख्या 7 में घर-घर जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।        वार्ड के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क के दौरान उत्साहित मतदाताओं ने दीपक बाली और बलकार सिंह को फूलमालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें चुनकर पार्षद बनाया तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व की भांति कार्य करेंगे जिस तरह उन्होंने ग्राम प्रधान रहते हुए क्षेत्र का विकास किया उससे भी ज्यादा वह अब विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है, उसके लिए वह सबसे पहले प्रयास करेंगे तथा उसके बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने आग्रह किया कि वार्ड के विकास के लिए उन्हें एक बार कमल के फूल पर निशान लगाकर पार्षद बनाएं।                          उन्होंने “पूत के पांव पालने में दिखाई देना” कहावत को चरितार्थ करते हुए मौके पर पहुंचकर वार्ड की समस्याओं का संज्ञान लिया और इनके निस्तारण को आश्वस्त किया‌। इससे प्रभावित वार्डवासियों ने बलकार सिंह को भारी वोटों से जिताने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *