काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 28 लाहौरियान, रहमखानी और खालसा में भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी में कांटे की टक्कर होना तय मानी जा रही है। इस बार वार्ड में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता बताया जा रहा है। इसका श्रेय कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को दिया जा रहा है, जिन्होंने वार्ड में दो जनसभाएं और जबर्दस्त जनसंपर्क कर चुनावी माहौल कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजना अरोरा के पक्ष में एकतरफा कर दिया है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी सीमा टंडन के समर्थन में कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करते हुए जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-