January 17, 2025
Screenshot_2025-01-17-13-17-50-44
Spread the love

काशीपुर। राज्य महिला आयोग की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा है कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। काशीपुर नगर निगम चुनाव में सफलता निश्चित ही कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के हाथ लगेगी और वे मेयर सीट पर काबिज होकर काशीपुर में विकास के कीर्तिमान स्थापित करेंगे।‌ कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील मतदाताओं से करते हुए इंदु मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास की पक्षधर रही है। काशीपुर में विकास सिर्फ कांग्रेस की देन है।‌ उन्होंने कहा कि बीस-बाईस वर्षों से काशीपुर में लगातार सत्ता में रहने वाली भाजपा ने काशीपुर को विनाश की ओर पहुंचा दिया। इन्दु मान ने कहा कि भाजपा के पास काशीपुर का डेवलपमेंट विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा खुलकर जनता को बताये कि उसके द्वारा काशीपुर का किस तरह और कितना विकास किया गया। अरे, सबकुछ तो बना बनाया था, काश उसे ही संभाल लिया होता। पूर्व राज्यमंत्री ने भाजपा मेयर प्रत्याशी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे कह रहे हैं कि कांग्रेस का मेयर कैसे विकास कर पाएगा, सरकार हमारी है। वे भूल रहे हैं कि सरकार उनकी नहीं, जनता की है और जब जनता अपनी पसंद के मेयर के साथ सड़कों पर उतरेगी तो सरकार को एक बार नहीं बार-बार काशीपुर के विकास के लिए बजट जारी करना पड़ेगा। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस की सोच ऐसी नहीं है। विकास पुरुष पं.नारायण दत्त तिवारी की सरकार के दौरान जब श्रीमती उषा चौधरी काशीपुर नगरपालिका की पहली बार चेयरमैन बनीं तब काशीपुर के विकास हेतु श्री तिवारी द्वारा की बार करोड़ों रुपये का बजट पारित किया गया। ऐसे ही अपने मुख्यमंत्रित्व काल में श्री हरीश‌ रावत ने काशीपुर नगर निगम के सभागार निर्माण हेतु खुलकर धनराशि अवमुक्त की। उषा चौधरी तब भाजपा की मेयर थीं। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा जारी किये गये चुनावी घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र में काशीपुर के विकास का संकल्प है ही नहीं। इंदु मान ने स्पष्ट कहा कि धन बल के बूते चुनाव लड़ने वालों को जनहित और विकास की परिभाषा नहीं आती। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लगातार बढ़ते जा रहे जनाधार को देखकर भाजपा प्रत्याशी और उनके सहयोगी भयभीत हो गए हैं। वे लगातार अनर्गल बयानबाजी कर कांग्रेस प्रत्याशी को उलझाने के साथ ही मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। इंदुमान ने भाजपा के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, निवर्तमान मेयर को भी निशाने पर लिया और कहा कि काशीपुर का विकास अवरुद्ध करने वालों को जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि एक-दो दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां प्रवास कर भाजपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। यदि ऐसा है तो निश्चित ही भाजपा की उल्टी गिनती इस चुनाव में शुरू हो चुकी है। उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हुए कांग्रेस के पक्ष में खुलकर मतदान करें और विकास विरोधी भाजपा और उसके नेताओं को करारा जवाब दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *