काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 35 में युवाओं का पूरा समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी मयंक मेहता को मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि पांच वर्षों में वार्ड 35 विकास के नाम पर एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सका। हर बार वार्ड की भोली भाली जनता खुद को ठगा महसूस करती रही है, लेकिन इस बार लोगों में बदलाव के लिए जागरूकता है। इस बार मयंक मेहता के रूप में मजबूत दावेदार के मैदान में उतरने से विरोधी दल कई-कई बार मतदाताओं से सम्पर्क करने में लगे हैं। उनके मन में हार का डर सता रहा है। पार्षद प्रत्याशी मयंक मेहता ने कहा कि पर्वतीय एवं अन्य समाज के लोगों का वोट उन्हें मिलेगा, इसके प्रति वे आश्वस्त हैं। मुझे विश्वास है कि सम्मानित मतदाता “गैस सिलेंडर” के निशान पर मोहर लगाएंगे और मुझे पार्षद चुनकर नगर निगम भेजेंगे और मैं वार्ड में अपेक्षित विकास की गंगा बहाऊंगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-