काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी में भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह की लहर दौड़ रही है। बलकार सिंह ने अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान वे घर-घर जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वार्ड के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने फूलमालाएं पहनाकर बलकार सिंह का जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। बलकार सिंह ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें पार्षद चुना तो वह वार्ड का विकास ठीक उसी तरह करेंगे जिस तरह ग्राम प्रधान रहते हुए किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वच्छ पीने के पानी की बड़ी समस्या है, उसके लिए वह सबसे पहले प्रयास करेंगे तथा उसके बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-