काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 30 मौहल्ला कानूनगोयान, रजवाड़ा, पक्काकोट, पुष्पक विहार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एडवोकेट अश्वनी कुमार के दूसरे चुनाव कार्यालय का पुष्पक विहार में शुक्रवार अपराह्न धूमधाम से शुभारंभ किया गया। उपस्थित मतदाताओं और अन्य नागरिकों ने एडवोकेट अश्वनी कुमार की जीत की कामना करते हुए उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी कर फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अश्वनी कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान पार्षद पर भ्रष्टाचारी होने के गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से मुखातिब एडवोकेट अश्विनी कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के साथ-साथ काशीपुर नगर निगम की मेयर भी भाजपा तथा वार्ड नंबर 30 के पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी के होते हुए भी सरकारी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को नहीं मिल पाया। उन्होंने भाजपा के निवर्तमान पार्षद पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए। कहा कि हम जैसे-जैसे वार्ड के नागरिकों से मिलते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही वार्ड की समस्याएं भी वार्डवासियों के द्वारा उन्हें बताई जा रही हैं। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अश्वनी कुमार ने कहा कि केंद्र स्तर तथा राज्य स्तर पर जनता के लिए बहुत सी योजनाएं आती हैं लेकिन वह योजनाएं जनता तक पार्षद द्वारा नहीं पहुंचाई जातीं। यह योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गई हैं। उन्होंने वार्ड की जनता से आगामी 23 जनवरी को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने का आहवान किया और कहा कि अगर जनता उन्हें चुनाव जिताकर नगर निगम पहुंचाती है तो वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। एडवोकेट अश्वनी कुमार ने कहा कि मैं वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उन सरकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाऊंगा जो अब तक निवर्तमान पार्षद नहीं पहुंचा पाए। उन्होंने कहा कि दूसरे चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के साथ ही वे मतदाताओं से मिलकर समस्याओं का संज्ञान लेंगे और चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराएंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने को प्रयासरत रहेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-