काशीपुर। वार्ड नंबर 28 लाहौरियान, रहमखानी, खालसा से भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टंडन ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कमल के फूल के निशान के सामने मोहर लगाने का आहवान किया। साथ ही कहा कि आपका एक वोट आपके आने वाले 5 साल तय करेगा, इसलिए बेहद सोच समझ कर मतदान करें और ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो आपके काम के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मुख आपकी बात रखने में सक्षम हो और आपकी समस्याओं का निवारण करवा सकता हो। उन्होंने मतदाताओं को याद दिलाया कि पिछले वर्षों में उनकी समस्याएं किसके द्वारा सुलझाई गईं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-