काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरिये के जत्थे हरिद्वार रवाना होना शुरू हो गए हैं। दूरदराज के कांवरिये लौट भी रहे हैं। इसी क्रम में यहां आवास विकास से सटे सुभाष नगर से शिवभक्तो का एक जत्था हरिद्वार जाने के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में पंडित प्रेम शुक्ला, पत्रकार आकाश गुप्ता केतन मिश्रा आदि शिव भक्त कांवरियों का स्थानीय धर्मप्रेमी जनता एवं परिवार के सदस्यों ने तिलक व माल्यार्पण कर कांवर यात्रा के मंगलमय की कामना की। इस दौरान पत्रकार आकाश गुप्ता ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं एवं महादेव शिव शंभू का इस पवित्र गंगाजल से अभिषेक करते हैं। उन्होंने स्थानीय धर्म प्रेमी जनता से भी आहवान किया है इस बार बढ़ चढ़ कर भोले का जयकारा लगाते हुए कांवर यात्रा या फिर कांवरियों की सेवा करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-