काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 28 लाहौरियान-रहमखानी-खालसा से कांग्रेस पद की सशक्त उम्मीदवार श्रीमती अंजना अरोरा ने कहा है कि वे वार्ड वासियों की समस्याओं का निराकरण करने को प्रतिबद्ध हैं और आगे भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट, पेयजलापूर्ति और सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही राशनकार्ड और शिक्षा चिकित्सा संबंधी सरकारी योजनाओं कि लाभ वार्ड की जनता को दिलाना मेरा कर्तव्य रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वार्ड 28 के मतदाता आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर मुझे कामयाब करेंगे। अंजना अरोरा ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य ही करने की अपील करते हुए कहिए कि मौका न गंवायें, पंजे पर मोहर लगायें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-